Friday 24 June 2016

मैथ्यू वेड ने पूछा रवीन्द्र जडेजा से मां की गाली का मतलब


इंडिया वर्सेज़ ऑस्ट्रेलिया. सीरीज़ अपने आखिरी चरण में है. मंगलवार को सीरीज़ का खात्मा तय है. मैच हो रहा है धर्मशाला में. आस पास पूरी तरह से बर्फ़ से ढके पहाड़ हैं. लेकिन मैदान में खासी गरमी है. बुलेट राजा में सैफ अली खान यही कहता है, “जब हम आयेंगे तो गरमी और भी बढ़ जायेगी.” जडेजा को भी यही कहना चाहिए. जडेजा आज-कल कहर ढा रहा है. पहले तीन मैचों में बॉलिंग करते हुए 21 विकेट लिए. क चौथे टेस्ट में पिच थोड़ी कड़ी मिली तो विकेट नहीं मिले. लेकिन इस बार रन बना दिए. पहली इनिंग्स में महत्वपूर्ण 63 रन.
उसकी इस इनिंग्स के दौरान गरमी लगातार बढ़ती रही. मैथ्यू वेड को जडेजा से और जडेजा को मैथ्यू वेड से काफी समस्या थी. जडेजा ने मैथ्यू वेड को एक गुरुमंत्र दिया. चूंकि ये एक मन्त्र था इसलिए इसकी भाषा हिंदी थी. ये वो शब्द था जिसे

लंगड़ा त्यागी ने रज्जो को पुल पर मैकडॉवेल्स की प्लास्टिक की बोतल में शराब और पानी मिक्स करते हुए रज्जो को कहा था.

  1.  जन्नत 2 में इमरान हाशमी ने खुद को ऐसे ही संबोधित किया था.
  2. फैजल खान ने परपेंडीकुलर की लाश देखने पर सुलतान को कहा था.
  3. इसके ही बच्चे मिलकर पाकिस्तानी आंटी को पागल बना रहे हैं. ये वही आंटी हैं जिन्होंने हमें बताया था कि ये गोरमिंट बिक गई है.
  4. अंग्रेजी में माफ़ी मांगते हुए कहा था कि कोई ये शब्द वाला आदमी बटन दबा कर फैसला नहीं करेगा कि मुझे कब मरना है.
मैथ्यू वेड इस गुरुमंत्र का मतलब पूछ रहे थे. रवीन्द्र जडेजा से. रवीन्द्र जडेजा ने बड़े ही सहज भाव से वेड को जवाब दिए. यहां देखें:
http://www.thelallantop.com/jhamajham/matthew-wade-asks-ravindra-jadeja-what-does-a-particular-hindi-slang-stands-for/